Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, रूट बने राह का रोड़ा, दूसरी पारी में इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे

IND vs ENG

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के उपर भारत ने पकड़ बना ली है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं।  जो रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन पर नाबाद लौटे।  मोहम्मद सिराज (34 रन देकर दो) ने तीसरे सत्र के पहले ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लिए, लेकिन इसके बाद रूट (75 गेंदों पर नाबाद 48) और रोरी बर्न्स (136 गेंदों पर 49) ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 119 रन बनाए।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ओपनर केएल राहुल के 129 और रोहित शर्मा के 83 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी 364 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए।  भारतीय पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शतक रहा। उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा रोहित शर्मा (83), कोहली (42), जडेजा और पंत ही दोहरे अंक में पहुंचे।