टीम इंडिया पहली बार जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसकी वजह टीम की कमजोर बल्लेबाजी रही। टीम के अच्छे बल्लेबाज रन बटोरने में विफल रहे। दूसरी पारी में रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को छोड़ कर बाकी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर के लिए टिक नहीं पाया। इसके साथ ही टीम को ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने भी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट दे दिया। उनके इस खराब शॉट को लेकर चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं और कई दिग्गजों ने उनके शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। कई लोगों का मानना है कि पंत गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli के जिगरी दोस्त को हुआ कोरोना, RCB के दौरान बने थे बेस्ट फ्रेंड
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने पहली पारी में 17 रन बनाएं दूसरे पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पंत विकेट गंवा बैठे। उनके खराब शॉट सेलेक्शन से हेड कोच राहुल द्रविड़ भी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि, टीम मैनेजमेंट पंत के साथ उनके शॉट सेलेक्शन पर बातचीत करेगा। उनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और सुनील गावस्कर ने भी पंत की आलोचना की है।
पंत को शॉट सेलेक्शन को लेकर कोच द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम जानते हैं कि ऋषभ सकारात्मक खेलते हैं और वह एक खास तरीके से बल्लेबाजी करते हैं। इस तरह की बल्लेबाजी से हाल के दिनों में उन्हें सफलता भी मिली है। लेकिन हां, निश्चित रूप से, उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर हम उनसे बात करेंगे। कोई भी ऋषभ पंत को यह कहने नहीं जा रहा कि आप पॉजिटिव या आक्रामक प्लेयर ना रहें। लेकिन कभी-कभी ऐसा करने के लिए समय भी देखना पड़ता है। मेरा मानना है कि जब आप मैदान पर नए-नए आए हैं तो थोड़ा वक्त बिताना ज्यादा सही होता है। एक बल्लेबाज के तौर पर यह समझना जरूरी होता है कि आपको कब सामने वाली टीम पर अटैक करना है।'
यह भी पढ़ें- IND VS SA: साउथ अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने मचाया कोहराम, एक ही पारी में लिया 7 विकेट
वहीं, सुनील गावस्कर ने कहा है कि, उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ ने पंत को फटकार लगाई होगी। उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में पंत ने ऐसा खेल नहीं दिखाया, वो वहां पर क्रीज पर वक्त बिताने के बाद रन जुटा रहे थे…. लेकिन यह खेलने (जोहानिसबर्ग में आउट) का तरीका नहीं हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ ने जरूर उनको फटकार लगाई होगी। उनके अलावा गौतम गंभीर ने भी कहा है कि, अविश्वसनीय, आप उस बेवकूफी को बहादुरी नहीं कहेंगे। इस टेस्ट मैच में रहाणे और पुजारा ने जिस तरह से भारत की वापसी करवाई, आपने दक्षिण अफ्रीका की वापसी करवा दी। अगर आपने उस शॉट के साथ छक्का भी मारा होता, तो भी आप इसे बेहतरीन शॉट नहीं कहते।