तीन साल बाद विराट कोहली वनडे मैच में बिना खाता खोले प्लेवियन में वापस लौटे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। शिखर धवन 29 रन बनाकर एडेन मार्करम की गेंद पर आउट हुए और अगले ही ओवर में विराट कोहली शून्य पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। दूसरे मैच में विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनका विकेट केशव महाराज के खाते में आया। 50 ओवर फॉर्मेट में पहली बार किसी स्पिन गेंदबाज ने कोहली को शून्य पर आउट किया।
Virat Kohli departs on 0 of 5 balls against South Africa in 2nd ODI #INDvSA pic.twitter.com/5UIFLZuSnX
— Shahzaib Ali 🇵🇰 (@DSBcricket) January 21, 2022
विराट 2019 के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए। विराट कोहली 14वीं बार वनडे में शून्य पर आउट हुए। पूर्व भारतीय कप्तान ने पिछली 17 पारियों से वनडे में कोई शतक नहीं लगाया है। साल 2017 के बाद से बैटिंग करते हुए विराट 17वीं बार शून्य पर आउट हुए। ये आंकड़े तीनों फॉर्मेट के हैं। आपको बता दें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 450वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का आगाज करने वाले कोहली टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में 450 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर (664), एमएस धोनी (535) और राहुल द्रविड़ (505) के नाम आते हैं।
Virat Kohli missed his 71st century by just 100 runs after singlehandedly scoring 0 valuable runs.
King for a reason !!#INDvsSA pic.twitter.com/lRU6BTKNy9— Sourabh🏏 (@StudentofCrick) January 21, 2022
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आए हरभजन सिंह, खुद को किया आइसोलेट
दोनों टीमें-
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), यानेमन मालन, एडेन मार्करम, रैसी वान डेर डूसेन, तेंबा बाउमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।