तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 262 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 36.9 ओवर में सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान शिखर धवन ने 95 गेंदो में नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इशान किशन ने 59 और पृथ्वी शॉ ने 43 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव अंत में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।
धवन के अलावा ईशान ने अपनी पारी में 42 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने वन-डे में डेब्यू पर दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही मैच में शानदार शुरुआत दिलाने के लिए पृथ्वी शॉ को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया है। शॉ ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 4.5 ओवरों में ही 50 रन का आंकड़ा छू लिया था। पृथ्वी ने अपनी पारी में 24 गेंदों में 9 चौके की मदद से 43 रन बनाए।
टीम इंडिया के स्पिनर्स का रहा जलवा
दीपक चाहर के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 262 रन के स्कोर पर रोक दिया। चाहर ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि कुलदीप (48 रन पर दो विकेट) और चहल (52 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए। क्रुणाल पंड्या ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट चटकाया।
कुलदीप और चहल को मौका
टीम इंडिया में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में खोलने का मौका मिला। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत के लिए एक साथ वनडे मैच खेल रहे हैं। इसके साथ ही सूर्याकुमार यादव को डेब्यू कैप दी गई है। सूर्याकुमार यादव भारत की ओर से पहला वनडे मैच खेल रहे हैं।