Hindi News

indianarrative

IND vs SL, 1st ODI: श्रीलंका ने टीम इंडिया को दिया 263 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका ने भारत को दिया 263 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। अंत में उसके लिए चमिका करुणारत्ने ने बेहद महत्वपूर्णी पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदो में एक चौके और दो छक्के की बदौलत नाबाद 43 रन बनाए। भारत की ओर से दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

श्रीलंका ने अंतिम दो ओवर में 32 रन बनाए। उसके लिए चमिका करुणारत्ने ने बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदो में एक चौके और दो छक्के की बदौलत नाबाद 43 रन बनाए। उन्होंने 9वें विकेट के लिए दुशमांता चमीरा के साथ सिर्फ 19 गेंदो में 40 रनों की साझेदारी की। भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 19 रन दिए।

भारत की प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्याकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका की प्लेइंग 11

दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना, लक्षन संडकैन, दुश्मांता चमीरा, चामिका करुणारत्ने