भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच का श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में कई खिलाड़िओं के डेब्यू और ओपनिंग को लेकर काफी समय से कयास लगाया जा रहा था जिसपर से अब परदा हट गया है। कप्तान शिखर धवन ने सूर्याकुमार यादव और ईशान किशन के डेब्यू की जानकारी दी है। इसके साथ ही शिखर धवन ने बताया है कि पृथ्वी शॉ उनके साथ ओनपर की भूमिका में दिखाई देंगे।
कुलदीप और चहल को मौका
भारत ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में मौका देने का फैसला किया है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत के लिए एक साथ वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही सूर्याकुमार यादव को डेब्यू कैप दी गई है। सूर्याकुमार यादव भारत की ओर से पहला वनडे मैच खेल रहे हैं। वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे।
भारत की प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्याकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका की प्लेइंग 11
दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना, लक्षन संडकैन, दुश्मांता चमीरा, चामिका करुणारत्ने