भारत और श्रीलंका के बीच आज टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। ये मैच कोलंबो के में खेला जाएगा। हालांकि वहां अच्छी खबर नहीं है। दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच पर बारिश का साया पड़ सकता है। कोलंबो के मौसम पर नजर डालें तो आज शाम से वहां बादल छाए रहेंगे।
आज कोलंबों में बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर तेज बारिश होती है तो फिर खेल पर असर पड़ सकता है। शिखर धवन के नेतृत्व में युवाओं से सजी भारतीय टीम का जोश हाई है। उसने पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 38 रनों के अंतर से हराया था। आज एक फिर से उसी प्रदर्शन को दोहरा कर टीम वनडे की तरह ही टी-20 सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी।
आपको बता दें कि पहला टी20 भी बारिश के कारण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। अब दूसरे मैच में भी बारिश का संभावना जताई जा रही है। आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर अब तक खेले गए मुकाबले में देखने को मिला है कि यहां तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों को मदद मिल रही है। आज के मुकाबले में भी लगभग पिच ऐसी ही देखने को मिलेगी। बीच के ओवरों में स्पिनर घातक साबित हो सकते हैं।