Hindi News

indianarrative

India और Sri Lanka के बीच मैचों को लेकर फिर हुआ बदलाव, देखिए अब कब शुरू होगा मैच

India और Sri Lanka के बीच मैचों को लेकर फिर हुआ बदलाव

भारत के श्रीलंका दौरे में एक के बाद एक बदलाव देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड से लौटी श्रीलंकाई टीम के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को शुरू होने वाली सीरीज को आगे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दी गई है। अब वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है।

समय में हुआ बदलाव

भारत और श्रीलंका के बीच अब वनडे मुकाबले दोपहर 3:00 बजे से और टी-20 मुकाबले रात 8:00 बजे से खेले जाएंगे। पहले यह मुकाबले आधा घंटा पहले शुरू होने थे। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना के खतरे के कारण सीरीज को 18 जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

दोनों टीमों के होटल अलग

पिछले दिनों श्रीलंकाई टीम के बैटिंग कोच और परफॉर्मेंस विश्लेषक कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जि के बाद श्रीलंका की पूरी टीम आइसोलेशन में चली गई थी, हालांकि अछ्छी खबर यह है कि श्रीलंका के सभी खिलाड़ियों की हालिया कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। एहतियात के तौर पर टीम इंडिया और श्रीलंका के होटल अलग-अलग कर दिए गए हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज का हाल ही में नया शेड्यूल जारी किया गया है। इसके मुताबिक वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जुलाई, दूसरा मैच 20 जुलाई और तीसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा। इसके अलावा T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।