Hindi News

indianarrative

T20 के लिए Team india ने श्रीलंका के खिलाफ कसी कमर, इन दो खिलाड़ियों की वजह से बदल सकती है Playing XI

IND vs SL: श्रीलंका को धूल चटाने आज उतरेगी टीम इंडिया

वनडे में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद शिखर धवन के कप्तानी वाली टीम इंडिया आज कोलंबो में एक बार फिर से टी-20 में श्रीलंका को धूल चटाने के लिए अपने पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। आज श्रीलंका के खिलाफ टी-20 का पहला मैच है और इस मैच में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी बदले हुए नजर आएंगे।

श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच T20 सीरीज का पहला मैच आज रात 8 बजे से कोलंबो के प्रेमदासा मैदान पर ही खेला जाएगा। भारत-श्रीलंका के कप्तान भी वही होंगे, जो वनडे सीरीज में दिखे थे। लेकिन टीमों में बदलाव देखने को मिल सकता है। एक तरफ टीम इंडिया अपनी पूरे जोर के साथ इस मैच को भी जीतने में अपना पूरा दम लगाते हुए नजर आएगी तो वहीं, श्रीलंका भी वनडे सीरीज में हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी।

श्रीलंका के खिलफा टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। यह बदलाव मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी लाइन अप में हो सकता है। ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के कंधों पर ही रहेगी। वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या की जगह बनती दिख रही है। वहीं, मनीष पांडे की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

इसके साथ ही गेंदहाजी में कुलदीप यादव की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। वरूण चक्रवर्ती स्पिन में चहल के जोड़ीदार होंगे तो वहीं तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर का खेलना तय दिख रहा है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, वरूण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल