IND vs SL: भारत को आज एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के अपने सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ना है। आज का मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा। अगर भारत आज इस मैच को हार जाता है तो इसी के साथ वो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी, जबकि मुकाबला जीतने पर टीम फाइनल में पहुंचने के करीब होगी। याद हो भारतीय टीम को सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा मैच
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में सुपर 4 का तीसरा मुकाबला आज यानी 6 सितंबर को शाम साढ़े 7 से खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया था। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होगा, जहां श्रीलंका की टीम का मनोबल सातवें आसमान पर होगा, जबकि भारतीय टीम थोड़ा दबाव महसूस करती नजर आ सकती है।
That’s that from another close game against Pakistan.
Pakistan win by 5 wickets.
Up next, #TeamIndia play Sri Lanka on Tuesday.
Scorecard – https://t.co/xhki2AW6ro #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/Ou1n4rJxHu
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में जीत से शुरूआत की थी। ऐसे में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई , जबकि लीग स्टेज के दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को हराया था। हालांकि, सुपर 4 के पहले मैच में भारत को हार मिली थी। भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता ये है कि इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। श्रीलंका के खिलाफ मैच में कुछ बदलाव हमको देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़े: हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा भारतीय टीम का अगला Dhoni
मालूम हो, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए थे। दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और हार्दिक पांड्या को मौका मिला था, जबकि दिनेश कार्तिक, आवेश खान और रविंद्र जडेजा बाहर हुए थे। पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर से टीम में बदलाव होने की संभावना है। अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है, जो रिजर्व से जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़े हैं।
दोनों टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर
भारतीय टीम इस प्रकार :- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन।
श्रीलंका टीम इस प्रकार :- दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुनातिलका, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा , जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पाथिराना, नुवानिंदु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल।