तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 262 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 36.9 ओवर में सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर लिया। इस मैच में इशान किशन ने अपने साथी खिलाड़ियों से एक वादा किया था जिसको उन्होंने मैदान पर उतरते ही सच कर दिखाया।
बताते चलें कि, टीम इंडिया के लिए इशान किशन ने तेज-तर्रार अर्धशतक जड़ कर भारत की जीत की नींव तैयार की उन्होंने 59 रन बनाए। ऐसा करते हुए ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों से कही बात को भी सच करके दिखाया। वनडे क्रिकेट की पहली ही पारी में किसी भी बल्लेबाज के लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं होता. लेकिन, इशान किशन ने बेखौफ होकर ऐसा कर दिखाया। दरअसल, ये वादा था पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का, जिस पर कि इशान खरे उतरे।
पहली गेंद पर छक्के का राज
23 साल के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने ब्राडकास्ट चैनल सोनी पर पहले वनडे की पहली गेंद पर जमाए छक्के के पीछे का राज खोला। उन्होंने बताया कि, वो ड्रेसिंग रूम में सबसे ये कह चुके थे कि पहली गेंद चाहे जैसी भी होगी, जहां भी टप्पा खाएगी, वो उस पर छक्का जड़ेंगे। उन्हें खुशी है कि उन्होंने जो कहा, उसे सच किया। इस किशान ने वनडे क्रिकेट में अपनी पहली पारी में पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला था।
बताते चलें कि, इशान किशन को टीम में चयन कर टिम इंडिया ने उन्हें बर्थडे गिफ्ट दिया है। दरअसल किशन का जन्मदिन भी भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे यानी 18 जुलाई को था। अपने बर्थडे पर वनडे डेब्यू करते हुए पहली गेंद पर छक्का उड़ाने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने। इसके बाद किशन ने मैच में शानदार अर्धशतक ठोका। इससे पहले अपने T20 डेब्यू पर भी वो अर्धशतक जड़ चुके थे। इस तरह वनडे और T20 के डेब्यू पर अर्धशतक जमाने वाले वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बने।