Hindi News

indianarrative

IND vs SL: श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, ये दो युवा खिलाड़ी आज कर सकते हैं डेब्यू

IND vs SL

भारत आज सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा। आज आखिरी वनडे को जीतकर शिखर धवन की टीम श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। इस मैच में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया में आज देवदत्त पड्डिकल और रुतुराज गायकवाड को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। शुक्रवार को कोलंबो में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3।00 बजे शुरू होगा।

भारत ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीता था। वहीं दूसरा मैच में मिली 3 विकेट से जीत में दीपक चाहर ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली। आज के मैंच में  पृथ्वी साव को बाहर बैठना पड़ सकता है। इन दोनों के अलावा ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को भी वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है। मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में अपनी जगह बरकरार रखेंगे। उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार पहले ही कह चुके हैं कि हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर कोई मसला नहीं है इसलिए बड़ौदा के इस खिलाड़ी और उनके भाई क्रुणाल पंड्या के खेलने की उम्मीद है।

गेंदबाजी में टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में ही होगी। उनके साथ आज नवदीप सैनी या चेतन सकारिया को खेलने का मौका मिल सकता है। स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में टीम इन दोनों स्पीनर को खिलाना चाहेगी। फिर भी, इन दोनों में से किसी को आराम देकर कृष्णप्पा गौतम या फिर राहुल चाहर को मौका दिया जा सका है।

संभावित XI

भारत:

देवदत्त पड्डिकल, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, चेतन साकरिया, राहुल चाहर, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका:

अविष्का फर्नांडो, पाथुम निसंका, मिनोद भानुका, धनंजय डीसिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, लक्ष्ण संदाकन, दुष्मंथा चमीरा, कासुन रजिथा, लाहिरू कुमारा