Hindi News

indianarrative

IND vs SL: शिखर धवन के साथ कौन करेगा ओपनिंग, इंडिया टीम के पूर्व कोच ने बताया इस खिलाड़ी का नाम

IND vs SL: शिखर धवन के साथ कौन करेगा ओपनिंग

रविवार से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज से पहले इस बात को लेकर जमकर चर्चा हो रही है कि कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगी। इसके लिए टीम के पास तीन विकल्प मौजूद हैं जिनमें पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिकल और रुतुरात गायकवाड़। भार के पूर्व सलामी बल्लेबाज और महिला टीम के कोच  रहे डब्ल्यूवी रमन का कहना है कि धवन के साथ पृथ्वी शॉ को ओपनिंग करना चाहिए।

अपने एक इंटरव्यू के दौरान डब्ल्यूवी  रमन ने कहा है कि पृथ्वी शॉ भारत के लिए पहले भी खेल चुके हैं और इसलिए उन्हें ही धवन के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से शिखर (धवन) को पारी का आगाज करते देखोगे क्योंकि पहली चीज तो वह कप्तान है और दूसरा आप शायद पृथ्वी शॉ को उनके साथ देख सकते हो क्योंकि वह देश के लिए पहले भी खेल चुका है और उसने अच्छा किया है। आपको उसे फॉर्म में वापसी करने के लिए जितने ज्यादा हो सके मौके देने की कोशिश करनी होगी क्योंकि वह युवा है और उसमें काफी प्रतिभा है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, हां, आपके पास काफी प्रतिभावान (देवदत्त) पडिक्कल हैं और बाकी हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव होने के कारण मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ को अन्य पर तरजीह मिलेगी क्योंकि हमेशा ही ऐेसा होता रहा है। बताते चलें कि, शॉ को भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन फिर उन्होंने घरेलू वनडे प्रतियोगिता विजय हजारे और फिर आईपीएल-14 में काफी रन जुटाए और राष्ट्रीय टीम में वापसी की।