भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। ये मैच कोलंबो के प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा था। आज दूसरी लड़ाई है। श्रीलंका सीरीज में वापसी करना चाहेगी वहीं भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी। धवन एंड कंपनी को आज उनके उसी इरादे पर पानी फेरना है। क्योंकि सवाल सीरीज जीत का है। सवाल श्रीलंका के खिलाफ 14 वीं वनडे सीरीज जीत का है। और, ऐसा करते हुए सवाल एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने से जुड़ा है।
टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में 2012 से श्रीलंका में अपराजय रही है। वह 24 जुलाई, 2012 के बाद श्रीलंका में एक भी वनडे मैच नहीं हारी है। भारतीय टीम श्रीलंकाई धरती पर लगातार 9 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। टीम इंडिया के अलावा किसी भी टीम ने श्रीलंका में लगातार इतने मैच नहीं जीते हैं। टीम इंडिया के पास श्रीलंका को सीरीज के दूसरे वनडे में हराकर लगातर दसवीं जीत हासिल करने का मौका है।
अगर ऐसा हुआ तो ये श्रीलंका के खिलाफ 1982 के बाद से भारत की 14वीं सीरीज जीत होगी। वहीं धवन एंड कंपनी के इस कदम से बीते 24 सालों से चला आ रहा श्रीलंका के भारत के खिलाफ वनडे सीरीज न जीत पाने का इंतजार और लंबा खींच जाएगा। एक तरफ टीम इंडिया के लिए आज एक जीत के कई फायदे हैं। वहीं श्रीलंका के लिए जीत उसकी साख के लिए जरूरी है। अपनी साख बचाने की कोशिश में मुमकिन है कि श्रीलंकाई टीम प्लेइंग इलेवन में कुछ चेंज भी करें। वैसे भारत अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में छेड़ छाड़ करेगा, गुंजाइश कम है। श्रीलंका की मुश्किलें अपने ही घर में इसलिए भी बड़ी हैं क्योंकि भारत कोलंबो में खेले पिछले 5 इंटरनेशनल मुकाबलों से लगातार जीतता चला आ रहा है।