Hindi News

indianarrative

IND vs SL: लंका फतह करने के लिए Team India तैयार, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI, संजू सैमसन का डेब्यू लगभग तय

IND vs SL: लंका फतह करने के लिए Team India तैयार

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई यानी आज से खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो में भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। भारत के लिए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन डेब्यू कर सकते हैं। शिखर धवन के अगुवाई में टीम की ओपनिंग को लेकर काफी समय से कयास लगाया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक खिलाड़ी को उनको साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया श्रीलंका के इस दौरे पर कप्तान शिखर धवन के साथ ओपनिंग को लेकर पृथ्वी शॉ का नाम तय माना जा रहा है। शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए भी गब्बर के साथ ओपन कर चुके हैं और दोनों के बीच में अच्छा तालमेल भी है। ऐसे में पडिक्कल और गायकवाड़ को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है।

सैमसन कर सकते हैं डेब्यू

वहीं, सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय माना जा रहा है और माना जा रहा है कि वो नंबर तीन पर बैंटिंग कर सकते हैं। संजू सैमसन को लेकर भी खेल विशेषज्ञों का मानना है कि वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। क्योंकि सैमसन के पास खासा अनुभव मौजूद है और कम से कम वनडे में उनको ईशान किशन के ऊपर तरजीह दी जाएगी। संजू नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, नंबर पांच पर मनीष पांडे के खेलने के पूरे आसार हैं। इसके अलावा धवन हार्दिक और क्रुणाल पांड्या दोनों के साथ उतरना चाहेंगे। श्रीलंका की पिच को देखते हुए क्रुणाल यहां पर कारगर साबित हो सकते हैं और साथ ही आखिरी के ओवरों में वह ताबड़तोड़ बैटिंग करने में भी माहिर हैं। माना जा रहा है कि हार्दिक इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।

कुलचा की जोड़ी

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी पर शिखर धवन इस वनडे सीरीज में भरोसा जता सकते हैं। श्रीलंका की कमजोर बैटिंग लाइनअप और स्पिनर्स के लिए मददगार पिच का फायदा कुलचा की जोड़ी बखूबी उठा सकती है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान) पृथ्वी शॉ, सूर्याकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर।