टीम इंडिया, वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कौन-कौन से खिलाड़ियों को चुना जाएगा इसको लेकर लगभग पत्ते खोल दिए हैं। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे रविवार यानी 6 फरवरी से खेला जाएगा और सभी मुकाबले अहमदाबाद में ही होंगे। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने ओपनर के नाम की मुहर लगा दी है। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजों का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा ही काफी था। ये कहा जा सकता है कि भले ही अभी तक प्लेइंग इलेवन को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उनके इशारों से ये साफ ही कि वो कौन-कौन से 11 खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहेंगे।
रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के अभी भी क्वारंटीन में होने के चलते इशान किशन के ओपनिंग करने पर मुहर लगा दी है। यानी प्लेइंग 11 में ओपनिंग जोड़ी साफ है कि रोहित शर्मा और इशान किशन ओपनर के तौर पर होंगे। इसके साथ ही वनडे में ये दोनों खिलाड़ी पहली बार साथ में ओपनिंग करेंगे।
मीडिय ऑर्डर को लेकर कहा जा रहा है कि, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा हो सकते हैं। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर दीपक चाहर या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। स्पिन में 'कुलचा' यानी कुलदीप और चहल की जोड़ी साथ खेलती नजर आ सकती है। इस बात संकेत रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने पहले जोड़ियों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। बीच में ये जोड़ी टूटी क्योंकि हम दूसरे कॉम्बिनेशन तलाशने लगे। लेकिन मेरे विचार से अब इन्हें साथ खिलाना ठीक रहेगा। तेज गेंदबाजी की बात करें तो प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है।
Also Read: अब किसके दम पर Pakistan क्रिकेट टीम भरेगी उड़ान, खुद के ही तेज गेंदबाज को करना पड़ा बैन
भरत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज