6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी। जहां रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी करेंगे तो वहीं केएल राहुल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इस टीम में एक और स्टार बल्लेबाज की एंट्री होने वाली है। बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या की कॉपी कहने जाने वाले प्लेयर को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने ऋषि धवन को टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है। धवन बहुत ही शानदार ऑलराउंडर हैं और वह धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी में माहिर खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें- सुनील ग्रोवर की हुई हार्ट सर्जरी, डॉक्टर ने बताया कि अब कैसी है एक्टर की तबीयत?
ऋषि धवन अभ्यास कैंप में शामिल होने के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। ऋषि धवन के टीम में शामिल होते ही भारतीय टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मजबूती मिली है। अगर भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो ऋषि धवन को खेलने का मौका मिल सकता है। ऋषि धवन बहुत ही धमाकेदार ऑलराउंडर हैं उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 2020-21 के सीजन में कमाल का खेल दिखाया। ऋषि धवन ने 8 मैचों में 458 रन और 17 विकेट लिए हैं। धवन की वजह से ही हिमाचल प्रदेश टीम ने पहली बार घरेलू क्रिकेट में कोई ट्रॉफी अपने नाम की थी।
यह भी पढ़ें- घातक मिसाइल का परीक्षणों के बाद किम जोंग पहली बार पत्नी के साथ आए नजर, लूनर न्यू ईयर मनाने पहुंचे एक-साथ
ऋषि रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन भी चुके हैं और वह बहुत ही क्लासिक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। ऋषि धवन इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. धवन ने 2016 में अपना डेब्यू भारतीय टीम के लिए किया था। उन्होंने तीन वनडे मैच खेले हैं। अगर वेस्टइंडीज सीरीज में इस प्लेयर को खेलने का मौका मिलता है वो वह अपने खेल से कोहराम मचा सकते हैं। वह हार्दिक पांड्या की कमी पूरी कर सकते हैं। ऋषि धवन के पास विकेट पर टिकने की काबिलियत है और वह बड़ी पारी खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बाइडेन पर बड़ा आरोप, यूक्रेन को 'टूल' की तरह इस्तेमाल कर रहा अमेरिका
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच
6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)
9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)
11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)
18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)
20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)