भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत से मिले 149 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 140 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए ये जीत बेहद खास है, क्योंकि 2006 के बाद पहली बार उसने इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही 20 मैच में मात दी है।
रविवार को होव में खेले गए मुकाबले में शेफाली वर्मा (38 गेंदों पर 48 रन) और स्मृति मंधाना (16 गेंदों पर 20 रन) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े, फिर इन दोनों के बीच में धीमे पड़ने और फिर दो रनों के अंदर पवेलियन लौटने से भारत दबाव में आ गया। भारत ने चार विकेट पर 148 रन बनाए, जिसमें कप्तान हरमन कौर ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन और दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर नाबाद 24 रन का योगदान दिया।
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और अरुंधति रेड्डी ने दूसरे ओवर में ही डैनी वायट का विकेट हासिल कर पहला झटका दिया। भारत को दूसरी सफलता रन आउट पर मिली, जो मैच का सबसे बड़ा विकेट साबित हुआ। पिछले कुछ मैचों में भारत के लिए आफत साबित हुईं इंग्लिश ऑलराउंडर नैट सिवर को विकेटकीपर ऋचा घोष ने सीधा थ्रो विकेट पर मारकर पवेलियन भेज दिया। सिवर सिर्फ 1 रन बना सकीं। हालांकि, इसके बाद टैमी बोउमॉन्ट ने कप्तान हेदर नाइट के साथ अच्छी साझेदारी की। इंग्लैंड की टीम का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था, लेकिन आखिर में वह 8 विकेट पर 140 रन ही बना पाई। भारत के लिए अनुभवी स्पिनर पूनम यादव ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट झटके।