Hindi News

indianarrative

Ind w vs Eng w: Mithali Raj आखिरी मैच खेलेगी या नहीं इंडिया की इज्जत बचेगी या नहीं, देखें BCCI ने दिया ये बयान!

मिताली राज आखिरी मैच में खेलेगी या नहीं

अंग्रेजों के  बढ़ते कदम रोकने और अपनी टीम में फिर से दम भरने के लिए महिला क्रिकेट टीम की कप्तान अपनी चोट से उबर कर वापस टीम में शामिल हो चुकी है। वोइंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया था, जिसकी बदौलत टीम 221रन तक पहुंचने में सफल रही थी।

हालांकि गर्दन में दर्द के कारण बल्लेबाजी के बाद वह फील्डिंग के समय मैदान पर नहीं आई थी। उनकी जगह राधा यादव फील्डिंग के आई थी। भारतीय टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2से पीछे हो गई है। क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारतीय टीम को तीसरे वनडे को हर हाल में जीतना होगा। 

बीसीसीआई ने शुक्रवार को टिवटर पर कंफर्म करते हुए कहा कि मिताली गर्दन की चोट से उबर चुकी हैं और वह तीसरे वनडे में तैदान पर लौटेंगी। बोर्ड ने मिताली की ट्रेनिंग की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'कप्तान मिताली राज चोट से रिकवर कर चुकी हैं और उन्होंने तीसरे वनडे के लिए लडकियों के साथ ट्रेनिंग भी की।

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरी हार से बचने के लिए भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर को फॉर्म में लौटना होगा। हालांकि मिताली राज की कप्तानी वाली इस टीम के लिए वापसी करना मुश्किल होगा क्योंकि टीम अपने पिछले सात वनडे में से छह हार चुकी है। टीम को अपने घर में दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं से हार का सामना पड़ा था और इस सीरीज में भी सीरीज गंवाने के बाद उसे एकतरफा हार की बदनामी को झेलना पड़ सकता है।