Hindi News

indianarrative

विराट कोहली ने रचा इतिहास, SENA में टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

विराट कोहली ने रचा इतिहास, SENA में टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

<strong>भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज : </strong>मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। मौजूदा टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है (Virat Kohli creates History)। विराट <strong>SENA</strong> में टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। SENA क्रिकेट की दुनिया की चार मजबूत टीमों के नाम के पहले अक्षर का समूह है। ये चार देश हैं दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA – <strong>S</strong>outh Africa, <strong>E</strong>ngland, <strong>N</strong>ew Zealand, <strong>A</strong>ustralia)।

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/virat-kohli-gets-nomination-for-icc-player-of-the-decade-ms-dhoni-and-rohit-sharma-for-odi-player-of-the-decade-19038.html">ICC Award: दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए विराट कोहली नॉमिनेट</a>

<strong>भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज</strong> के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने रविवार को सिडनी में 6 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के हीरो शिखर धवन और हार्दिक पांड्या रहे। धवन ने पचासा बनाया और पांड्या ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

विराट कोहली की कप्तानी में 2020 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका में खिलाफ कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018 में टी-20 सीरीज जीती। 2018 में ही इंग्लैंड में भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज अपने नाम की।

2016 में आयोजित हुए वर्ल्ड टी-20 अंतरराष्ट्रीय के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 71.66 प्रतिशत रहा है। भारत ने खेले 60 मैचों में से 43 में जीत दर्ज की। टी-20 में ये सातवां मौका है जब भारतीय टीम ने 190 प्लस का टार्गेट सफलतापूर्वक हासिल किया है।.