Hindi News

indianarrative

टीम इंडिया के लिए अच्छा मौका, ऑस्ट्रेलिया का ये घातक बल्लेबाज पहले टेस्ट से बाहर

टीम इंडिया के लिए अच्छा मौका, ऑस्ट्रेलिया का ये घातक बल्लेबाज पहले टेस्ट से बाहर

<strong>India Australia Test Series :</strong> टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के घातक बल्लेबाज <strong>डेविड वार्नर</strong> चोटिल होने के कारण पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में वार्नर नहीं खेलेंगे। (India Australia Test Series) 17 दिसंबर से शुरू होने वाला यह टेस्ट मैच दिन-रात प्रारूप का है। वार्नर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में ग्रोइन में चोट लग गई थी। इसी कारण वह अंतिम वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वार्नर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज करने का बेहतरीन मौका है।

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/indvsaus-australia-will-not-engage-in-sledging-with-india-says-steve-smith-and-david-warner-18991.html">स्मिथ ने कहा नहीं करेंगे स्लेजिंग, सुधर गई या टीम इंडिया से डरी हुई है ऑस्ट्रेलिया</a>

32 साल के वार्नर को पूरी तरह से फिट होने में अभी 10 दिन और लगेंगे। अब उनकी कोशिश मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉक्सिंग डे से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने की होगी।

cricket.com.au ने वार्नर के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि मैंने कम समय में अच्छी प्रगति की है। मेरे लिए यह अच्छा होगा कि मैं सिडनी में ही रहूं और पूरी तरह से फिट रहने की कोशिश करूं। चोट अब पहले से ठीक है, लेकिन में अपने दिमाग में और अपनी टीम के साथियों को पूरी तरह से संतुष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से फिट हूं। इसमें विकेटों के बीच में दौड़ और फील्डिंग में तेजी शामिल है। अभी इस समय मुझे लगता है कि मैं अपनी पूरी फिटनेस में नहीं हूं और मुझे 10 दिन और लगेंगे।"

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि वार्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी जो काफी कुछ कर सकता है वो हैं और वार्नर। वह जहां पहुंचे हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। हम उम्मीद करते हैं कि वार्नर मेलबर्न से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।".