<p id="content">India Australia Test Series : दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीन एबॉट भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं हरफनमौला खिलाड़ी मोइजेज हेनरिक्स को टीम में शामिल किया गया है। एबॉट को दिन-रात के अभ्यास मैच में शनिवार को पिंडली में चोट लग गई थी। इसी कारण वह रीहैब में समय बिताएंगे। (India Australia Test Series) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। वह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ सकते हैं।</p>
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/day-night-test-india-still-not-taken-final-call-on-opener-against-australia-ahead-of-adelaide-pink-ball-test-21440.html">टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, नहीं मिल रहा ओपनर!</a>
हेनरिक्स को भारत के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में खेलना था लेकिन बुधवार को स्कैन में उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत देखी गई और इसलिए वह अभ्यास मैच से बाहर हो गए थे। 33 साल के इस खिलाड़ी ने हालांकि सोमवार को फिटनेस टेस्ट क्लीयर किया है और अब वह एडिलेड में टीम के साथ जुडेंगे।
हेनिरक्स चोटिल विल पुकोवस्की के स्थान पर टीम में आए हैं जो कनकशन के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। डेविड वार्नर भी पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर मार्कस हैरिस को टीम में चुना गया है। पुकोवस्की और वार्नर की कोशिश 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वापसी करने की है।.