भारतीय टीम ने रविवार को पहली बार फिडे ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड जीतकर इतिहास रच दिया। भारत को रूस के साथ संयुक्त तौर पर चैंपियन घोषित कि गया। फाइनल में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब भारतीय टीम के सदस्य निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का इंटरनेट कनेक्शन चला गया। चेस ओलिंपियाड के फाइनल में दूसरे राउंड में ऐसा हुआ जिसके बाद भारत ने आधिकारिक अपील की।
🇷🇺 Russia and India 🇮🇳 are co-champions of the first-ever FIDE Online #ChessOlympiad.
Tournament's website: https://t.co/bIcj0hRMek#chess #IndianChess #шахматы pic.twitter.com/gP4sULP2kr
— International Chess Federation (@FIDE_chess) August 30, 2020
फिडे अध्यक्ष आर्केडी ड्वोरकोविच ने बाद में दोनों टीमों को ही गोल्ड मेडल देने का फैसला किया। चेस ओलिंपियाड इतिहास में भारत पहली बार चैंपियन बना है। रूस ने इसे 24 बार (18 बार सोवियत संघ) जीता है।
We are the champions !! Congrats Russia!
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) August 30, 2020
शतरंज के दिग्गज और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। उन्होंने रूस को भी बधाई दी। चेस प्लेयर और टीम सदस्य विदित गुजराती और हरिका द्रोणवल्ली ने भी फाइनल में जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी।.