Hindi News

indianarrative

T-20: ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर, पाण्डया ने छक्के से छीन ली सीरीज

T-20: ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर, पाण्डया ने छक्के से छीन ली सीरीज

भारत  ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज को जीत लिया। आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला मैच बेहद रोमांचकारी रहा। भारत इस सीरीज में अजेय रहने के साथ दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। दो बाल पहले ही हार्दिक पंड्या (42) ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाया।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। भारतीय टीम ने फिर 2 गेंद शेष रहते 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

195 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन और लोकेश राहुल ने तेज शुरुआत दी। राहुल को टीम के 56 के स्कोर पर एंड्रयू टाय ने शिकार बनाया जिन्हें स्वेप्सन ने लपका। राहुल ने 22 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। इसके बाद शिखर धवन ने अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की 11वीं फिफ्टी जड़ी। उन्हें एडम जम्पा की गेंद पर स्वेप्सन ने कैच किया। धवन ने 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए।

कैप्टन विराट कोहली(40) ने कप्तानी पारी खेली और टीम की कमान संभाल रहे थे।  लेकिन डैनियल सैम्स की गेंद पर खराब शॉट खेल बैठे और उन्हें स्टीव स्मिथ ने लपक लिया। विराट ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़े। संजू सैमसन ने 15 रन बनाए जिन्होंने 10 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ा।

मैथ्यू वेड की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद चोटिल आरोन फिंच की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रहे वेड ने 32 गेंद में 58 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 38 गेंद में 46 रन का योगदान दिया। मेहमानों के लिए टी नटराजन ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

वहीं, एक समय मेजबान टीम के स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने चौके और छक्के जमाते हुए पारी को आगे बढ़ाया। मैक्सवेल ने चहल पर दो छक्के जमाये लेकिन शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए। इसके बाद मोइजेस हेनरिक्स क्रीज पर थे, उन्होंने और स्मिथ ने आउट होने से पहले यही लय कायम रखी। हेनरिक्स ने 18 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ फिफ्टी से मात्र 4 रन से चूक गए। स्मिथ ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जमाए। मैक्सवेल ने 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए।

 .