टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। वनडे सीरीज पर कब्जा के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज भी जीतना चाहेगी। पहले मैच में 38 रनों से बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 4 विकेट से हार गई। 3 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। हालांकि मैच के पहले ही ओवर में भारत को झटका लगा है। कप्तान शिखर धवन तो नाकाम हो गए हैं। और पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर अपने कप्तान को गंवा दिया, जो चमीरा की गेंद पर स्लिप में लपके गए।
इसके पहले आज भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सीरीज जीतने लिए आज का मैच जीतना जरुरी है। आज मैच में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया के पेसर नवदीप सैनी पर बीसीसीआई की ओर से अपडेट दिया गया है। बोर्ड ने बताया है कि सैनी के कंधे में चोट लगी है और बोर्ड की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है। चोट की गंभीरता जानने के लिए सैनी का स्कैन किया जा सकता है। सैनी की जगह आज टीम में संदीप को मौका मिला है।
UPDATE: Navdeep Saini suffered a left shoulder injury while fielding during the second T20I vs Sri Lanka on 28th July.
He might have to undergo scans to ascertain the extent of injury. His progress is being monitored by the medical staff.#TeamIndia #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 29, 2021
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव है और टीम आज भी 5 प्रमुख बल्लेबाजों के साथ ही उतर रही है।
Hello & Good Evening from Colombo! 👋#TeamIndia have won the toss & elected to bat against Sri Lanka in the third & final #SLvIND T20I of the series.
Follow the match 👉 https://t.co/E8MEONwPlh
Here's India's Playing XI 👇 pic.twitter.com/QaQL0664Z9
— BCCI (@BCCI) July 29, 2021
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। चोटिल ऑलराउंडर इसुरु उदाना की जगह बल्लेबाज पथुम निसंका को बुलाया गया है।
Your 🇱🇰 XI for the final T20I vs India!
COME ON, SRI LANKA!#SLvIND pic.twitter.com/CIhejYeiws
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 29, 2021