Hindi News

indianarrative

IND vs SL 3rd T-20: भारत के बल्लेबाजों ने श्रीलंका के सामने घुटने टेके, 55 रन पर 6 विकेट

IND vs SL 3rd T-20

टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। वनडे सीरीज पर कब्जा के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज भी जीतना चाहेगी। पहले मैच में 38 रनों से बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 4 विकेट से हार गई। 3 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। हालांकि मैच के पहले ही ओवर में भारत को झटका लगा है। कप्तान शिखर धवन तो नाकाम हो गए हैं। और पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर अपने कप्तान को गंवा दिया, जो चमीरा की गेंद पर स्लिप में लपके गए।

इसके पहले आज भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सीरीज जीतने  लिए आज का मैच जीतना जरुरी है। आज मैच में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया के पेसर नवदीप सैनी पर बीसीसीआई की ओर से अपडेट दिया गया है। बोर्ड ने बताया है कि सैनी के कंधे में चोट लगी है और बोर्ड की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है। चोट की गंभीरता जानने के लिए सैनी का स्कैन किया जा सकता है। सैनी की जगह आज टीम में संदीप को मौका मिला है।

 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव है और टीम आज भी 5 प्रमुख बल्लेबाजों के साथ ही उतर रही है।

 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। चोटिल ऑलराउंडर इसुरु उदाना की जगह बल्लेबाज पथुम निसंका को बुलाया गया है।