Hindi News

indianarrative

Sri Lanka से सीरीज हुई रिशेड्यूल तो ये क्या करने लगी टीम इंडिया, देखें वीडियो

Team india

भारत की युवा टीम श्रीलंका में है। शिखर धवन की कप्तानी में भारत को यहां लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी है। इस बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया है। अब ये सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी। रिशेड्यूल होने के बाद टीम इंडिया को तैयारी का और मौका मिल गया है और खिलाड़ी भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग की जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरे पर भारत की दूसरे दर्जे की टीम गई है। दरअसल विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है और इसी वजह से कई सीनियर खिलाड़ी इस लिमिटेड ओवर सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

 

कोच के तौर पर श्रीलंका में टीम इंडिया के साथ नेशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) के चीफ और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ गए हैं। इस सीरीज के लिए देवदत्त पडीक्कल, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा क्रिकेटरों को टीम में शामिल किया गया है। शिखर धवन टीम के कप्तान हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार उप-कप्तान हैं। अनुभव की बात करें तो इस टीम के साथ धवन, भुवी के अलावा हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हैं। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज अब 18 जुलाई से 29 जुलाई के बीच खेली जाएगी।