Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी में टूट गया गोल्ड का सपना, सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से मिली हार, ब्रॉन्ज के लिए लड़ेंगी भारत की बेटियां

Tokyo Olympics 2020

ओलंपिक महिला हॉकी के सेमीफाइनल में भारत हार गया है। अर्जेंटीना ने भारत को 2-1से हाराया दिया। भारत की ओर से इकलौता गोल गुरप्रीत ने दूसरे ही मिनट में कर दिया था। इस हार के साथ ही भारत का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया है। भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच महिला हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच 6अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम पोडियम फीनिश करेगी।

टीम इंडिया भले सेमीफाइनल मुकाबला हार गई लेकिन उसने अच्छा खेल दिखाया। देश को इन 16बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4में पहुंचाया। सेमीफाइनल मुकाबला हारकर भारतीय महिला हॉकी टीम गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतने की रेस से बेशक बाहर हो गई है। पर उसके ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद अभी जिंदा है। महिला हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से होगा। ग्रेट ब्रिटेन की टीम पहले सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स से हारी थी। नीदरलैंड्स ने उसे 5-1से शिकस्त दी थी। वहीं गोल्ड और सिल्वर मेडल के लिए अब नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना आमने सामने होंगे।

भारतीय की महिला टीम तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में आई थी। अब उसका मुकाबला ब्रॉन्ज के लिए ब्रिटेन से होना है। अगर टीम ये मुकाबला जीतती है तो 41साल में पुरुष और महिला मिलाकर भारत का हॉकी में पहला मेडल होगा। भारत ने आखिरी मेडल 1980में पुरुष हॉकी इवेंट में गोल्ड के रूप में हासिल किया था।