<p id="content">India vs Australia: एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। एक एक कर उसके दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं। इस लिस्ट में ताजा नाम स्टीव स्मिथ का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पीठ में दर्द के कारण ट्रेनिंग सत्र को बीच में छोड़कर ही वापस चले गए। डेविड वार्नर पहले ही चोट के चलते India vs Australia एडिलेड डे नाइट टेस्ट से बाहर हो गए हैं।</p>
<a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-vs-australia-adelaide-test-aaron-finch-suggests-australian-test-players-to-be-cool-against-virat-kohli-21511.html">कोहली के खिलाफ ‘कूल’ रणनीति अपनाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम</a>
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्मिथ ने इस अहम अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। उन्होंने केवल 10 मिनट तक नेट्स पर अभ्यास किया और फिर पीठ में दर्द के कारण ट्रेनिंग सेशन को छोड़कर ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्मिथ के गले में खराश थी और। उसके बावजूद वो प्रैक्टिस करने के लिए आए, लेकिन अभ्यास के दौरान वह गेंद पकड़ने के लिए नीचे झुके और उनकी पीठ मुड़ गई और इस कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा। वह बुधवार सुबह से पहले ट्रेनिंग सेशन में नहीं लौटेंगे।
32 साल के स्मिथ ने नेट्स पर बल्लेबाजी का भी अभ्यास नहीं किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले एक महीने से अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। स्मिथ के अलावा एश्टन एगर, डेविड वार्नर, मोसेस हेनरिकेस, कैमरून ग्रीन, जैक्सन बर्ड, र्हैी कॉन्वॉय और सीन एबॉट के नाम भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
स्टीव स्मिथ का अभ्यास सत्र में भाग ना लेना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है। चोट के कारण अगर वह पहले टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो कंगारुओं के लिए यह एक और बड़ा झटका होगा।
.