भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। 5वें दिन का खेल जारी है और दोनों टीम जीत के लिए जोर लगा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 407 रन का टारगेट दिया। जवाब में 5वें दिन भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट गंवा दिए हैं। अभी भी मैच जीतने के लिए 100+ रन की जरूरत है। रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं।
हनुमा विहारी और अश्विन दोनों फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं। विहारी 1 रन लेने की चक्कर में हैम-स्ट्रिंग चोटिल कर बैठे। फीजियो के स्प्रे छिड़कने के बाद वे लगातार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं कमिंस की एक बॉल अश्विन के कमर में लगी। इसके बाद से वे दर्द से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके। पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया। भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा।
वहीं, ऋषभ पंत 97 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन ने उन्हें पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। पंत तीसरी बार नर्वस-90 में आउट हुए। इससे पहले 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के 2 मैच में वे 92-92 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 148 रन की पार्टनरशिप की।.