India Vs Australia : कैनबरा वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम एक समय संघर्ष करती नजर आ रही थी। शुरुआती 25 ओवरों में टीम 120 तक ही पहुंच पाई थी। कैनबरा की फ्लैट पिच पर भी टीम इंडिया के बल्लेबाज आतिशी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। आखिर में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की साझेदारी की बदौलत टीम 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 302 तक पहुंचने में सफल रही। जडेजा और पांड्या के बीच 150 रन की साझेदारी हुई। (India Vs Australia) रवींद्र जडेजा ने इस पारी से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। जडेजा ने ऐसे समय में ये अर्धशतकीय पारी खेली है, जबकि कुछ दिनों पहले ही कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टीम में उनके होने पर सवाल उठाया था।
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-vs-australia-virat-kohli-breaks-sachin-tendulkars-record-is-the-fastest-to-12000-odi-runs-19961.html">सचिन समेत दुनिया के सभी बल्लेबाज विराट कोहली से हुए पीछे</a>
कैनबरा वनडे में रवींद्र जडेजा ने 50 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी खेली। दूसरी ओर उनके जोड़ीदार हार्दिक पांड्या ने वनडे में अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 92 रन बनाए। दोनों के बीच 32 ओवर में छठे विकेट के लिए साझेदारी शुरू हुई।
डेथ ओवरों में जडेजा और पांड्या ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। खासतौर पर सीन एबॉट दोनों के निशाने पर रहे। आखिरी पांच ओवरों में भारत ने 76 रन बनाए। 48वें ओवर में जडेजा ने तीन चौका और एक छक्का जड़ा।
संजय मांजरेकर ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया की लगातार दो हार के बाद रवींद्र जडेजा के टीम में होने पर सवाल उठाया था। मांजरेकर ने कहा था कि टीम इंडिया को विशेषज्ञ बल्लेबाज या फिर विशेषज्ञ गेंदबाज या फिर विशेषज्ञ ऑलराउंडर के साथ उतरना चाहिए। उन्होंने जडेजा का नाम लेते हुए का था कि जडेजा बैट और बॉल से मैच में जीत नहीं दिला सकते।
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Stay calm <a href="https://twitter.com/hashtag/positivemindset?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#positivemindset</a> <a href="https://t.co/EcLxEZFmCB">pic.twitter.com/EcLxEZFmCB</a></p>
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) <a href="https://twitter.com/imjadeja/status/1333632849652576256?ref_src=twsrc%5Etfw">December 1, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
संजय मांजरेकर की इस टिप्पणी के बाद रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर एक ट्वीट पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अपनी एक शांत मुद्रा वाली तस्वीर साझा की और कैप्शन डाला स्टे काम (जिसका मतलब था शांत रहो)। जडेजा के इस पोस्ट को मांजरेकर की टिप्पणी से जोड़कर देखा जा रहा है। जडेजा ने मांजरेकर के साथ जुबानी जंग तो नहीं कि लेकिन कैनबरा वनडे में अपनी पारी से उन्होंने अपने प्रिय आलोचक को करारा जवाब दिया।.