Hindi News

indianarrative

IND vs AUS: दूसरी पारी शुरू होते ही सिराज-अश्विन ने झटके दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट

IND vs AUS: दूसरी पारी शुरू होते ही सिराज-अश्विन ने झटके दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट

सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में  पहली पारी में 244 रनों पर  आउट होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में खेलने उतरी आस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस  भेज  दिया है। मोहम्मद सिराज की गेंद को गलत ढंग से खेलने वाले विल पुकोवस्की को रिद्धीमान साहा ने लपक लिया। इसके बाद अश्विन की घूमती हुई गेंद पर चकमा खा कर डेविड वॉर्नर भी एलबीडब्लू आउट हो गए।

इससे पहले भारतीय टीम को 244 रनों पर रोकने में से पैट कमिंस की अहम भूमिका रही उन्होंने न 4 विकेट झटके. जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिये, जबकि मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली। भारत के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई।

टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर कर दिया। भारत के लिए सिर्फ शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ही अर्धशतक जड़ पाए। रवींद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके। जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिये, जबकि मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली। भारत के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई।

<strong>पंत हुए चोटिल</strong>

टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कोहनी में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत को चोट लग गई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।.