Hindi News

indianarrative

INDvsAUS: बेईमानी के बावजूद भी सिडनी टेस्ट नहीं जीत पाए कंगारु

INDvsAUS: बेईमानी के बावजूद भी सिडनी टेस्ट नहीं जीत पाए कंगारु

टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कर दिया है। रोमंच से भरे इस मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया। मैच के पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों ने टीक कर बल्लेबाजी की और मैच को ड्रॉ करा कर ही दम लिया।  407 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी टीम इंडिया पांचवें दिन के खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बना सकी। भारत की ओर से रोहित शर्मा (52) ने बेहतरीन शुरुआत दी और इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दी।

पुजारा और ऋषभ पंत ने मिलकर 148 रनों की पार्टनरशिप की थी, लेकिन ऋषभ पंत महज तीन रन से अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए, जबकि पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अश्विन और हनुमा विहारी ने मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने अश्विन और हनुमा विहारी 'दीवार 'बन गए।

अश्विन और विहारी ने 258 गेंदों में 68 रन की पार्टनरशिप की। यह 6वें विकेट के लिए गेंद के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है। 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।

आखिरी बार भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में यहां 3-7 जनवरी 2019 में टेस्ट मैच ड्रॉ कराया था। भारत टेस्ट सीरीज में दबाव मुक्त है। ऐसे में भारत अगर ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीत लेता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीत लेगा।.