Hindi News

indianarrative

'अजिंक्या रहाणे के मास्टरस्ट्रोक ने छीन लिया मैच', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हुए मुरीद

'अजिंक्या रहाणे के मास्टरस्ट्रोक ने छीन लिया मैच', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हुए मुरीद

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे की हर कोई तारीफ कर रहा है। रहाणे ने कोहली के जाने के बाद से जिस तरह से टीम को संभाला है उसकी सभी क्रिकेट जानकार तारीफ कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि पंत को ऊपर भेजना एक मास्टर स्ट्रोक था।

पोंटिंग ने कहा, 'भारतीय टीम कल जैसा खेली उससे वे मैच को सिर्फ ड्रॉ करा सकते थे लेकिन पंत को लेकर रहाणे की रणनीति शानदार रही।' उन्होंने कहा, 'अगर आप इस पर गौर करेंगे तो रहाणे ने पंत को मैच को आगे बढ़ने के लिए भेजा था और पंत ने वही काम किया।'

इस पूर्व पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम के जूझारूपन और जज्बे की तारीफ की। पोंटिंग ने कहा, 'इस भारतीय टीम ने शानदार जज्बा दिखाया। उनके कई खिलाड़ी चोटिल हुए, वे अपने नियमित कप्तान के बिना है, उनके तीन मुख्य तेज गेंदबाज नहीं है, जडेजा का अंगूठा टूट गया। उन्होंने शानदार जज्बा दिखाया।

आपको बता दें कि मैच के पाचवें दिन पंत को हनुमा विहार से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। पंत ने इस मौके का फायदा उठाया और 97 रनों की शानदार पारी खेली। सभी बल्लेबाजों ने जज्बे के साथ खेला और सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराया।.