India vs Australia : वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया के सभी बल्लेबाज विराट कोहली से पीछे हो गए हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार को वनडे में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यहां मनुका ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में यह मुकाम हासिल किया। भारतीय कप्तान ने इतने रन बनाने के लिए 242 पारियां (251 मैच) ली। यह महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर से 58 पारियां कम हैं।
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/virat-kohli-responds-to-english-footballer-harry-kane-can-you-get-in-as-a-counter-attacking-batsman-in-rcb-19526.html">इंग्लैंड के फुटबॉलर हैरी केन ने आरसीबी में मांगी जगह, कोहली ने दिया ये जवाब</a>
सचिन तेंदुलकर ने 12,000 रन बनाने के लिए 300 पारियां (309 मैच) लीं। वनडे में कोहली का औसत 60 का है। इस सूची में पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 314 पारियों (323 मैच) में इतने रन बनाए थे।
पोंटिंग के बाद श्रीलंका के कुमार संगाकारा (336 पारियां, 359 मैच), सनथ जयसूर्या (379 पारियां, 390 मैच), महेला जयवर्धने (399 पारियां, 426 मैच) के नाम इस सूची में हैं।.