भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला आज पुणे में है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता है और पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी देने का फैसला किया। वहीं, क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा अपने वनडे करियर का आगाज करने जा रहे हैं। ऋषभ पंत इस मच में नहीं खेल रहे हैं और केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय जमीन पर खेले पिछले वनडे रिकॉर्डों को देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखता है। भारतीय मैदान पर भारत ने जहां 31 मुकाबले जीते हैं। वहीं इंग्लैंड के खाते में बस 16 जीत हैं।
एमसीए की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनूकूल रही है। अभी तक इस मैदान पर केवल चार ही वनडे मैच खेले गए हैं, तो इनमें से तीन बार तीन सौ से ऊपर का स्कोर बना है। जब पिछली बार इंग्लिश टीम भारत से इस मैदान पर भिड़ी थी, तो केदार जाधव और कोहली दोनों ने शतक जड़े थे। यह मैच जनवरी 2017 में खेला गया था। और इस मैच में भी पिच के ऐसे ही बर्ताव करने की उम्मीद है। मतलब जो टॉस जीतेगा, वह बल्ला थामेगा
पहले वनडे में टीम इंडिया का प्लेइंग XI
भारत के प्लेइंग इलेवन में पहले वनडे के लिए 2 नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं केएल राहुल 5वें नंबर पर खेलेंगे और कीपिंग करेंगे। यानी ऋषभ पंत टीम में नहीं होंगे।
भारत का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केेएल राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा