Hindi News

indianarrative

विराट ब्रिगेड ने अंग्रेजों का किया शिकार, पहले वनडे में 66 रनों से धोया

IND vs ENG

पुणे में पहले वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया है। टी20 सीरीज में 3-2 से पटखनी दने के बाद आज से शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। एक समय आसान जीत की तरफ बढ़ रहे इंग्लैड की पारी एकाएक लड़खड़ा गई। भारत से मिले 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत ही धमाकेदार शुरुआत की और उसके ओपनर जॉनी बैर्यस्टो (94) और जेसन रॉय (49) ने सिर्फ 14.2 ओवरों में पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़कर भारतीय प्रशंसकों को मायूस कर दिया।

फिर, प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे स्पैल में जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को झटके दिए। फिर शार्दुल ठाकुर ने भी दूसरे स्पैल में 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अपना डेब्यू कर रहे कृष्णा ने 4 विकेट लिए। प्रसिद्ध ने लगातार दो ओवरों में 2 विकेट लिए। फिर शार्दुल ठाकुर ने भी अपने दूसरे स्पैल में जबरदस्त वापसी की और 3 विकेट लेकर मैच में भारत को जीत की उम्मीद जगाई।

 

इसके पहले टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 317/5 रन बनाए हैं। डेब्‍यू मैच में क्रुणाल पंड्या ने जोरदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 31 गेंदों पर 58 रन बनाए। केएल राहुल ने भी अर्धशतक बनाया, उन्होंने 62 रन बनाए। दोनों ने शतकीय साझेदारी की और दोनों नाबाद रहे। शिखर धवन शतक से चूक गए हैं। वे 98 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली।

शुरुआती पारी की बात करें, तो इंग्लैंड से बैटिंग का न्योता पाने के बाद पहले शिखर धवन (98 रन, 106 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के) की उम्दा बल्लेबाजी और आखिरी में करियर का पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पंड्या (नाबाद 58 रन, 31 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) और फॉर्म हासिल करने वाले केएल राहुल(नाबाद 62 रन, 43 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) के आक्रामक नाबाद अर्द्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड के साने जीत के लिए 318 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान विराट कोहली (56 रन, 60 गेंद, 6 चौके) ने भी अपनी फॉर्म जारी रखा।