Hindi News

indianarrative

India vs England 1st T20: टीम इंडिया के न बल्लेबाज चले और न गेंदबाज, अंग्रेजों ने आसानी से जीता पहला T-20

पहले टी-20 में भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैण्ड 8 विकेट से जीता

इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने 125 रन के लक्ष्य को 15.3 ओवर में ही हासिल कर जीत दर्ज की। इससे पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के टॉप और मिडिल ऑर्डर ने अंग्रेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। विराट कोहली भी शून्य पर आउट हो गए।

इंग्लैंड ने फिर से साबित कर दिया है कि वो लिमिटिड ओवर फॉर्मेट में बेस्ट टीम है। टेस्ट सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड ने शानदार तरीके से टी-20 सीरीज में वापसी की है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंडिया को सिर्फ 124 रन पर रोक दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में ही इंडिया की चुनौती को ढेर कर दिया। इंग्लैंड के लिए जीत के हीरो जोफ्रा ऑर्चर रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिएष इसके अलावा जेसन रॉय ने 49 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 14 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।