भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच आज नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस मैच से ही दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हो जाएगी। दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला जीत कर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। भारतीय समयानुसार दोपहर 3।30बजे नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत होनी है, जहां भारतीय टीम की नज़र इतिहास रचने पर होगी।
इस सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज होगा। ये चैंपियनशिप टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 9देशों के बीच खेली जाती है। दो साल चलने वाले टूर्नामेंट के बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल जीतने वाली टीम टेस्ट चैंपियनशिप की नई चैंपियन होगी। 2019से 2021के बीच हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसमें न्यूजीलैंड विजेता बना था।
आज के मैच की बात करें तो विराट कोहली इस बार इंग्लैंड में इतिहास रचना चहेंगे। आस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में मारने के बाद अब भारतीय टीम इ्ंग्लैंड को भी हराना चाहेगी। कोरोना संकट के बीच बबल में मौजूद टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग 11को चुनने की है। शुभमन गिल चोटिल होने के बाद वापस भारत लौट चुके हैं, शर्मा के साथ दूसरे छोर पर कौन होगा इसपर नज़र टिकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल को मौका मिल सकता है। कंडिशन को देखते हुए भारत तेज़ गेंदबाज ऑलराउंडर पर अपना दांव लगा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें भी मौका मिल सकता है।
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा/शार्दुल ठाकुर रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।