Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: इंग्लैंड में Rishabh Pant को मिला नया दोस्त- हर तरफ हो रहे दोनों के चर्चे

इंग्लैंड में Rishabh Pant को मिला नया दोस्त

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल ही में कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद वो आइसोलेशन में चले गए थे। हालांकि वो अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। पंत लंदन में अपने नए दोस्त को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने इस दोस्त से लोगों को रूबरू करवाया है।

बताते चलें कि, ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे के दौरान यूरो 2020 का वेम्बली स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे। जहां पर वो बिना मास्क के नजर आए और इसी के कुछ दिनों बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बिना मास्क के घूमने की वजह सो लोगों ने पंत की खूब आलोचना की थी। हालांकि, अब वो भारती टीम के कैंप से जुड़ चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में के लिए वो तैयारियों में जुटे हैं।

ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट कर अपने नए दोस्त से मिलवाया है। उनका यह नया दोस्त एक घोड़ा है, जिसके साथ उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इंग्लैंड में यहां नए दोस्त बनाना, आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं वापस आ गया हूं और पिच पर लौटने का इंतजार नहीं कर सकता।

बताते चलें कि, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चार अगस्त से खेलेगी। वाशिंग्टन सुंदर, शुभमन गिल और आवेश खान को लगी चोट की वजह से अब रिप्लेसमेंट के रूप में बीसीसीआई सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड भेज रहा है जो इस वक्त श्रीलंका में टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। ये दोनों बल्लेबाज दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।