Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: पहले ओवर में ही लगा भारत को झटका, बिना खाता खोले लौट राहुल

IND vs ENG

भारत की शुरुआत खराब रही है। केएल राहुल बिना खातो खोले ही ऑउट हो गए है। सैम करन के ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल विकेट के पीछे लपके गए. राहुल खाता भी नहीं खोल पाए। पांच मैच की टी20 सीरीज में भारत और इंग्लैंड (India vs England) दूसरे मुकाबले में आमने-सामने हैं। सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 6 विकेट 164 रन बनाए हैं। इस सीरीज में बाराबरी करने के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में बटलर को ऑउट कर पहला झटका दिया। जेसन रॉय ने 46 रन बनाए और सुंदर का शिकार बने। चोट के बाद वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने काफी शानदार गेंदबाजी की। 4 ओवर में 28 रन देकर भुवी ने 1 विकेट लिया। स्पिनर वॉशिगंटन सुंदर ने भी काफी किफायती बॉलिंग की। सुंदर ने 4 ओवरों में 29 रन देकर इंग्लैंड के 2 विकेट चटकाए। 
 
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। आज सूर्यकुमार और ईशान किशन भारत के लिए अपने करियर का आगाज किया, तो  इंग्लिश टीम में अनविट मार्क वुड की जगह टॉम कुरैन को इलेवन  में शामिल किया गया है
 
आपको बता दें की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले मैच में मेहमान टीम एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से जीती थी। दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। शिखर धवन और अक्षर पटेल को बाहर किया गया है। उनकी जगह इशान किशन (Ishan Kishan)और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आए हैं।
 
किशन भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। केएल राहुल उनके पार्टनर होंगे। भारत के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टी20 मैच में टॉस जीता है और बॉलिंग चुनी है। उन्होंने कहा कि पिच काफी उतार-चढ़ाव वाली लग रही है। ऐसे में कोशिश रहेगी कि इंग्लैंड को कम से कम स्कोर पर रोका जाए। इस मैच के लिए इंग्लैंड टीम में भी एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह टॉम करन आए हैं।