भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 को जीत लिया है। इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा कर भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली। कोहली के नाबाद 73 रनों की पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने क्रिस जॉर्डन पर लगातार चौका और छक्का जड़कर भारत के लिए मैच जीता। कोहली ने पहले स्क्वायर लेग पर चौका जमाया और फिर उसी दिशा में एक बेहतरीन छक्का जड़कर भारत के लिए मैच जीत लिया। इस छक्के के साथ ही विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Virat Kohli finishes it off with a SIX!
India win the second #INDvENG T20I by seven wickets and level the series 1-1 👏
Scorecard: https://t.co/J566y2WPGj pic.twitter.com/re33GgCNnx
— ICC (@ICC) March 14, 2021
इसके पहले इंग्लैंड से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. भारत की शुरुआत खराब रही है। उसे पहले ही ओवर में केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा, जो बिना खाता खोले ही आउट हो गए, राहुल लेफ्टी सैम कुरेन की गेंद पर दूर से ड्राइव खेलने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए, लेकिन इसके बाद तो ईशान किशन ने समा बांध दिया। ईशान किशन ने करियर के पहले ही मैच में खराब शुरुआत से उबारते हुए 32 गेंदों पर बेहतरीन 56 रन बनाए. वहीं, उनके बाद आतिशी ऋषभ पंत ने भी 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर अपने तेवर दिखाए, बस थोड़ा निराशाजनक यह रहा कि वह इसे लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके। पंत जॉर्डन की गेंद पर बैर्यस्टों के हाथों लपके गए।
गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने मैच के पहले ही ओवर में बटलर को ऑउट कर पहला झटका दिया। जेसन रॉय ने 46 रन बनाए और सुंदर का शिकार बने। चोट के बाद वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने काफी शानदार गेंदबाजी की। 4 ओवर में 28 रन देकर भुवी ने 1 विकेट लिया। स्पिनर वॉशिगंटन सुंदर ने भी काफी किफायती बॉलिंग की। सुंदर ने 4 ओवरों में 29 रन देकर इंग्लैंड के 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। आज सूर्यकुमार और ईशान किशन भारत के लिए अपने करियर का आगाज किया, इशान ने अपने करियर के पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत में अहम योगदान निभाया, वहीं सूर्यकुमार को आज के मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।