Hindi News

indianarrative

India vs England 2nd Test: अश्विन के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 482 रन का लक्ष्य

चेन्नई टेस्ट में आर अश्विन ने जड़ा शतक। फोटो-आईएएनएस

India vs England 2nd Test: रविचंद्रन अश्विन (106) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (62) की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (India vs England) के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में 286 रन बना कर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा है (R Ashwin Century)। भारत ने पहली पारी में 329 रनों का स्कोर बनाया था और उसने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 134 रन पर समेट कर 195रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

भारत ने अश्विन के टेस्ट करियर के पांचवें शतक के दम पर इंग्लैंड के सामने मजबूत लक्ष्य रखा। यह तीसरा मौका है जब अश्विन ने एक ही टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। भारत के लिए दूसरी पारी में अश्विन ने 148 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 62, रोहित शर्मा ने 26, मोहम्मद सिराज ने 16, शुभमन गिल ने 14और अजिंक्य रहाणे ने 10रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों भी नहीं पहुंच पाए। कोहली को मोइन अली ने आउट किया। मोइन ने पांचवीं बार कोहली का विकेट लिया है। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच और मोइन अली को चार-चार विकेट और ओली स्टोन को एक विकेट मिला।