भारत ने चेन्नई टेस्ट को जीत लिया है। 317 रनों की जीत के साथ ही इंग्लैंड से सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया है। आने वाले दोनों टेस्ट में भारत के खिलाड़ी अब आत्मविश्वास के साथ खेलेंगे। भारतीय टीम की शानदार जीत के हीरो आर अश्विन रहे। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक जड़ा। अक्षर पटेल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज मोईन अली रहे। कुलदीप यादव ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया। कुलदीप का ये दूसरा विकेट रहा। मोईन अली ने 18 गेंदों में 43 रन बनाए। वो इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे। वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके अलावा आर अश्विन ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके।
दूसरी पारी में विराट कोहली के जुझारू अर्धशतक और डेब्यू मैच की दूसरी पारी में अक्षर पटेल के शानदार 5 विकेट की मदद से भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। इसी मैदान पर ठीक एक हफ्ते पहले 227 रनों के भारी-भरकम अंतर से मात खाने वाली टीम इंडिया से जोरदार वापसी की उम्मीद हर किसी को थी और विराट कोहली की सेना ने किसी को भी निराश नहीं किया। चेन्नई की टर्न लेती पिच पर पहले दिन से ही अपना दबदबा बना चुकी भारतीय टीम ने तीसरे दिन तक इंग्लैंड को कोई ढील नहीं दी। पहली पारी में भारत ने 329 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 134 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत ने 286 रन बनाकर इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य दिया था।
भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में कपिल देव की कप्तानी में इंग्लैंड को 279 रनों से मात दी थी। अब यह रिकॉर्ड कोहली के नाम जुड़ गया है, जिनकी कप्तानी में भारत ने न सिर्फ इंग्लैंड को रिकॉर्ड रनों से मात दी, बल्कि 89 वर्षों (1932-2021) के अपने टेस्ट इतिहास पांचवी सबसे बड़ी जीत हासिल की।