Hindi News

indianarrative

Chennai Test के एरियल दर्शक बने पीएम मोदी, ट्वीट कर साझा की तस्वीर

पीएम मोदी ने साझा की चेन्नई टेस्ट की एरियल तस्वीर। फोटो-आईएएनएस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चेन्नई दौरे पर हैं (PM Modi Chennai Visit)। चेन्नई पहुंचते ही प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर जब एमए चिदंबरम स्टेडियम के करीब से गुजरा तो उन्होंने भारत और इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का नजारा दूर से देखा। प्रधानमंत्री ने बिना देरी किए अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा की, जिसमें सफेद पोशाक में खिलाड़ी दिख रहे हैं (PM Modi Chennai Test Aerial View)। ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि उन्होंने आसमान से इस मजेदार मुकाबले का दृश्य देखा।

मोदी रविवार को तमिलनाडु दौरे पर हैं जहां उन्होंने राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मोदी ने अपने ट्विट्र हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आसमान से चेन्नई में चल रहे दिलचस्प मुकाबले का दृश्य देखा।" इसका मतलब यह है कि प्रधानमंत्री को इस बात की जानकारी है कि दूसरा टेस्ट मैच दिलचस्प मोड़ पर है।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने दूसरे दिन पहली पारी में 329 रन बनाने के बाद टी ब्रेक तक इंग्लैंड की पहली पारी में 106 रन पर आठ विकेट गिराकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।