Hindi News

indianarrative

तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हारा भारत, जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी

IND vs ENG

जोस बटलर (Jos Buttler) के धमाकेदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हरा दिया। बटलर ने ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिला दी। जॉस बटलर की 83 रनों की तूफानी पारी के सामने भारत का 157 रनों का लक्ष्य मामूली साबित हुआ और इंग्लैंड ने 19वें ओवर में बिना किसी परेशानी के मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के इसी मैदान पर 18 मार्च को होगा।

जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 40 रन बनाए। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर और चहल ही 1-1 विकेट ले पाए। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले  करने का फैसला किया। जोफ्रा आर्चर के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ओपनर रोहित शर्मा भाग्यशाली रहे जब इंग्लिश गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका  दिया। पहले दो मैचों में सिर्फ एक रन बनाने वाले लोकेश राहुल एक बार फिर नाकाम रहे और खाता खोले बिना मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए।लिए 70 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 27वां अर्धशतक जमाया। शुरूआती विकेट जल्दी गिरने के बाद कोहली एक छोर से अपना विकेट बचाए रखने में सफल रहे। आखिरी समय में कोहली और हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसके कारण भारतीय टीम 156 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। हार्दिक ने 15 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली। कोहली ने 46 गेंद पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली, इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे, क्रिस जॉर्डन को 2 विकेट मिला। ऋषभ पंत रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे।

विराट कोहली ने भारत की मैच में वापसी कराई है। उनके ताबड़तोड़ 77 रनों की बदौलत भारत 20 ओवरों में 156 रन बनाने में सफल रहा। इंग्लैंड के सामने 157 रनों का लक्ष्य है। कोहली ने पहली 25 गेंदों पर 23 और आखिरी 21 गेंदों पर 54 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए। कोहली और पंड्या के बीच छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

आज के मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई। सूर्यकुमार यादव आजका मैच नहीं खेल पाए। भारतीय पारी का आगाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने किया है। बता दें कि दूसरे टी-20 में सूर्य कुमार ने डेब्यू किया था।