Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: 100वें टेस्ट में इशांत शर्मा का कमाल, भारत को दिलाई पहली सफलता

ishant sharma, IND vs ENG

अपनी 10वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकट स्टेडियम में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड पहले  बैटिंग  कर  रहा  है। और, उसे पहला  झटका भी लग चुका  है। अपना 100वां  टेस्ट खेल  रहे इशांत ने भारत के लिए ये सफलता हासिल की। उन्होंने सिबली को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया।

इसके पहले स्टेडियम का उद्घाटन अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। नए बने मोटेरा स्टेडियम पर क्रिकेट मुकाबले की शुरुआत भारत-इंग्लैंड पिंक बॉल टेस्ट से हो रही है। ये दोनों टीमों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच होगा। मोटेरा के नए स्टेडियम पर आज से शुरू  हो रहा  तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए  अहम  है।

नया स्टेडियम पुराने वाले से कहीं अधिक आधुनिक है। पहले इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की तादाद 56000 थी, लेकिन अब इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार क्रिकेट फैंस बैठ  सकेंगे। ये विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। 63 एकड़ में फैले इस स्टेडियम में तकरीबन 76 एसी कॉर्पोरेट बॉक्स हैं। यहां पर होने वाले डे-नाइट मैच के लिए खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है। देश का ये पहला स्टेडियम है जहां डे-नाइट मैच एलइडी लाइट में खेला जाएगा।

ये टेस्ट दोनों टीमों के लिए अहम है। इसकी अहमियत न सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए खुद की  दावेदारी पुख्ता करने  को लेकर है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट सीरीज के फाइनल में  जगह पक्की  करने के लिहाज से भी बेहद खास है।