Hindi News

indianarrative

India vs England Ahmedabad T20: विराट कोहली की ये गलती कहीं फिर न बन जाए हार का कारण

टी-20 सीरीज में बराबरी करना चाहेगी टीम इंडिया। फाइल फोटो

India vs England Ahmedabad T20: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले (Ahmedabad T20) में सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरेगी। भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड से फिलहाल 1-2 से पीछे चल रहा है और वह चौथे मुकाबले को जीत सीरीज में बराबरी करना चाहेगा।

भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण से निपटना है। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल की खराब फॉर्म भी उसके लिए चिंता का विषय है।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज उसके लिए इस सीरीज में उपयोगी साबित हुए हैं, विशेषकर मार्क वुड। वुड इस सीरीज में दो मैचों में खेले और दोनों ही मैच इंग्लैंड ने जीते थे। वुड ने पहले मैच में एक विकेट लिया था, जबकि तीसरे वनडे में तीन विकेट लिया और भारतीय टीम को बड़ा स्कोर करने से रोके रखा।

तीसरे मुकाबले में भारत अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहा और पिछले मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे, जबकि राहुल ने एक बार फिर टीम को निराश किया। राहुल ने इस सीरीज के तीन मैचों में 1, 0 और 0 रन बनाए। उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने राहुल को मौका दिया।

भारत के लिए उसका स्पिन विभाग भी चिंता का विषय है। टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं और तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने उनकी गेंद पर काफी रन लुटाए और उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया।