घरेलू पिचों पर जीत हासिल करने में माहिर मानी जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मुंह की खानी पड़ी है। चेन्नईमें खेले जा रहे चार मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227रनों से मात दी है। आखिरी दिन 420रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम 192रनों पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0से बढ़त बना ली है। लिए। हालांकि, कोहली ने कहा, तेज गेंदबाजों और अश्विन ने पहल पारी में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन साथ ही हमें रनों पर लगाम लगाने की जरूरत थी ताकि कुछ दबाव बनाया जा सके।
चेन्नई की पिच पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर थी, जिसका इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया और पहली पारी में भारतके सामने 578रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। तीसरे दिन भारत की जब बैटिंग आई तो चेन्नई की पिच टूटने लगी और स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलने लगी। इंग्लैंड ने भारत को उसकी पहली पारी में 337रन पर आलआउट करके 241रनों की बढ़त ले ली। इंग्लैंड ने इसके बाद अंत में भारत के सामने जीत के लिए 420रनों का लक्ष्य रख दिया, जिसके जवाब में टीम इंडिया बिखर गई।
कप्तान कोहली ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 72रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने चार विकेट लिए। कोहली ने हालांकि कहा, तेज गेंदबाजों और अश्विन ने पहल पारी में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन साथ ही हमें रनों पर लगाम लगाने की जरूरत थी ताकि कुछ दबाव बनाया जा सके।
कोहली ने हालांकि माना कि यह विकेट की भूमिका भी काफी अहम रही। उन्होंने कहा, यह धीमा विकेट था और गेंदबाजों को उस तरह की मदद नहीं मिल रही थी जिससे बल्लेबाजों के लिए छोर बदलना आसान हो गया था। ऐसा लगा कि पहले दो दिनों में विकेट से गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं थी।
कोहली ने हालांकि इंग्लैंड की टीम को भी उनके खेल का श्रेय दिया। कोहली ने कहा, इंग्लैंड ने जिस तरह का खेल दिखाया उसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए। उन्होंने बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाया। हमारी बॉडी लैंग्वेज और जुनून स्तरीय नहीं था।