Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: ओवल में इतिहास बनाने उतरेगी विराट ब्रिगेड, 50 साल से नहीं जीत पाई है टीम इंडिया

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच आज ओवल में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में निर्णायक बढ़त बनाना चाहेगी। लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा था। लीड्स में तीसरा मैच इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। भारतीय टीम  द ओवल में वो कारनामा करना होगा जो वो पिछले 50 साल से नहीं कर पाई है। भारतीय टीम का यहां रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। टीम इंडिया द ओवल (1936-2018) में अब तक 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें से 5 में उसे हार मिली है। इस दौरान 7 मुकाबले ड्रॉ रहे और 1 मैच में उसे जीत मिली है।

लीड्स में पारी की हार के बाद वापसी की कवायद में जुटी भारतीय टीम बुधवार को यहां ओवल में जब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उतरेगी तो सभी की नजर टीम चयन पर रहेगी। इस दौरान सभी की नजर खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे और सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर टीम प्रबंधन के फैसले पर टिकी होगी। 

भारत की चिंता मध्यक्रम है जिसमें  चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे तीन दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। पुजारा ने लीड्स में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन की प्रभावी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए लेकिन लॉर्ड्स में दूसरी पारी में 61 रन बनाने वाले रहाणे एक बार फिर नाकाम रहे। पूरी संभावना है कि रहाणे को एक और मौका मिलेगा लेकिन पिछले दो साल में उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर। अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा।