Hindi News

indianarrative

India vs England: इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया

भारत ने जीता चौथा टेस्ट। फोटो-आईएएनएस

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहली पारी में 365रन बनाए थे और 160रनों की बढ़त ली थी लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 54.5ओवर में 135रन ही बना सका और उसे पारी की हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड की तरफ से डेनियल लॉरेंस ने 95गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50कप्तान जोए रूट ने 72गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30रन बनाए। इसके अलावा ओली पोप ने 15और बेन फोक्स ने 13रन बनाए।

भारत इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। फाइनल मुकाबला इस साल 18से 22जून तक इंग्लैंड के लॉर्डस मैदान पर खेला जाएगा।

इस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया था, जिसे जीतकर इंग्लैंड ने 1-0की लीड ले ली थी लेकिन भारत ने चेन्नई में ही खेले गए दूसरा टेस्ट मैच जीतते हुए बराबरी कर ली थी।

इसके बाद भारत ने अहदाबाद का रुख किया था और दिन-रात के टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर 2-1 की लीड बना ली थी। अब भारत ने एक और जीत के साथ सीरीज भी अपने नाम किया और साथ ही साथ टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में स्थान पक्का किया।